नई दिल्ली:
सोमवार को दिल्ली एक बार फिर से दहल गई जब लाल किले के करीब ब्लास्ट की खबर आई. सूत्रों की मानें तो शाम 6 बजकर 55 मिनट पर हुए इस ब्लास्ट में कई घायल हैं जबकि अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लास्ट कोई आतंकी साजिश था या फिर कुछ और, यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा लेकिन यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सुबह ही फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए थे. राजधानी में सुबह से ही हलचलें बढ़ गई थीं. अब हर कोई बस यही जानना चाहता है कि क्या इस ब्लास्ट में और सुबह हुए घटनाक्रम में क्या कहीं कोई कनेक्शन है.
